जिला अलाइंस मंडला की टीम ने किया महिला क्रिकेट कप पर कब्ज़ा 

जिला अलाइंस मंडला की टीम ने किया महिला क्रिकेट कप पर कब्ज़ा 
जिला अलाइंस मंडला की टीम ने किया महिला क्रिकेट कप पर कब्ज़ा 

जिला अलाइंस मंडला की टीम ने किया महिला क्रिकेट कप पर कब्ज़ा 

माहिष्मती सर्वांगीण विकास समिति मण्डला द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अन्तर्गत हुआ महिला क्रिकेट का आयोजन 

मंडला - अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के तहत महिलाओं की अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई गृहणियां अपना चूल्हा चौका छोड़ हाथ में बात बैट - बॉल थामे नज़र आई। इसमें अधिकांश महिलाओं ने पारम्परिक साड़ी और सलवार सूट में नज़र आई तो कुछ युवती लोअर टी शर्ट में भी खेलती दिखी। इस महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि इसमें हर आयु वर्ग की महिला शामिल थी। इतना ही नहीं समाज के हर वर्ग की महिला एक साथ खेलती नज़र आ आई। इसमें ग्रामीण परिवेश की महिलायें भी शहरी महिलाओं के साथ बराबरी से खेलती दिखी।

शुक्रवार को महिष्मती सर्वांगीण विकास समिति मण्डला के तत्वाधान में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीण परिवेश एवं आसपास की ग्राम पंचायतों की महिलाओं द्वारा स्टेडियम ग्राउंड मण्डला में शुक्रवार प्रातः 09:00 बजे से टेनिस बॉल क्रिकेट मैच खेला गया  जिसमें महिलाओ ने  अपनी घरेलू वेशभूषा में मैच खेला, समिति सचिव शशि पटेल द्वारा जानकारी दी गई कि यह आयोजन महिष्मती सर्वांगीण विकास समिति मण्डला  के द्वारा वर्ष  2012 से निरंतर  कराया जा रहा है इसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्म बल मिलता है साथ ही हमारे आसपास के होने वाले परिवर्तनों और माहौल के बारे में जानने समझने का मौका भी मिलता है. आज के इस महिला क्रिकेट मुकाबले में 4 टीमो ने  भाग लिया. जिसमे जिला अलायंस मण्डला, प्रशासनिक मण्डला,भाजपा महिला मोर्चा मण्डला,कांग्रेस महिला मोर्चा मण्डला के मध्य खेला गया, यह आयोजन  मंडला शहर के महात्मा गाँधी स्टेडियम में किया गया.

कांग्रेस ने भाजपा को दी शिकस्त -
प्रतियोगिता का पहला मैच भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम और कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और विपक्षी टीम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस 6-6 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला महिला मोर्चा की टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 23 रन बनाये और 24 रनो का लक्ष्य दिया, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम की ओर से बल्लेबाजी में सुनीता नागेश्वर ने 9 रन और संध्या कांड्रा ने 8 रन बनाये, कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम की ओर से गेंदबाजी में शकुन जंघेला ने 2 विकेट संगीता तिवारी ने 1 विकेट लिया,24 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 1.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम की ओर से बल्लेबाजी में रमा मार्को ने नाबाद 17 रन और पुष्पलता बैरागी ने नाबाद 6 रनो की पारी खेली, इस प्रकार कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम ने इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से 10 विकेटों से जीत लिया. 

जिला अलाइंस मंडला ने प्रशासनिक महिला टीम -
दूसरा मैच प्रशासनिक महिला टीम और जिला अलाइंस मंडला की टीम के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर जिला अलाइंस मंडला ने छेत्ररक्षण करने का फैसला किया और प्रशासनिक महिला टीम को बल्लेबाजी करने के आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासनिक महिला टीम ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 53 बनाये और लक्ष्य के लिए 54 रनो की चुनौती रखी, प्रशासनिक  महिला टीम की ओर से बल्लेबाजी में शालिनी जंघेला ने 24 रन ,रमोति ने 14 रन और रश्मि पाठक ने 8 रन बनाये, जिला अलाइंस मंडला महिला टीम की ओर से गेंदबाजी में रेजिना ने 3 विकेट एवं करुणा मर्स्कोले और सुनीता सोनी ने 1-1 सफलता अर्जित किये , 54 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला अलाइंस मंडला की  टीम ने 3.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जिला अलाइंस मंडला टीम की ओर से बल्लेबाजी में करुणा मर्स्कोले ने नाबाद 25 रन, रामा परते ने 8 रन एवं शोभना कछवाहा ने 4 रनो की पारी खेली.प्रशासनिक महिला टीम की ओर से गेंदबाजी में शालिनी जंघेला ने 3 सफलता अर्जित किये, इस प्रकार इस मैच को मंडला जिला एलायंस महिला टीम ने 7 विकेटों से जीत लिया.

फाइनल में कांग्रेस को मिली विशाल चुनौती -
इसके बाद 6-6 ओवर का फाइनल मैच कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम और जिला अलाइंस मंडला  के बीच खेला गया जिसमे कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम ने टॉस जीतकर छेत्ररक्षण करने का फैसला किया और जिला अलाइंस मंडला की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला अलाइंस मंडला की  टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बनाये और लक्ष्य के लिए 104 रनो की चुनौती रखी, जिला अलाइंस मंडला की  टीम की ओर से बल्लेबाजी में करुणा मर्स्कोले ने नाबाद 66 रन, रामा परते ने 24 रन, सुनीता सोनी ने 6 रनो की पारी खेली. कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम की ओर से गेंदबाजी में पुष्पलता बैरागी और संगीता तिवारी ने 1-1 सफलता अर्जित की. 104 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन रमा मार्को के आउट होते ही कांग्रेस महिला मोर्चा की  टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया और कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम को इस मैच को गंवाना पड़ा,कांग्रेस महिला मोर्चा की टीम की ओर से बल्लेबाजी में रमा मार्को ने 46 रन और पुष्पलता बैरागी ने नाबाद 18 रनो की पारी खेली, जिला अलाइंस मंडला टीम की ओर से गेंदबाजी में मनीषा ठाकुर ने 1 सफलता अर्जित की. इस प्रकार से इस फाइनल मुकाबले को जिला अलाइंस मंडला टीम ने यह मैच 30 रनो जीत लिया और ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया,इन सभी मैचों के संचालन की भूमीका सेव स्टेडियम ग्रुप मंडला द्वारा की गयी एवं  निर्णायक क्रिकेट एसोसिएशन मंडला से सत्यम बर्मन ललित तिवारी और हरीश कप्तान रहे. 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी नापा अध्यक्ष पूर्णिमा अमित शुक्ला, माहिष्मती सर्वांगीण विकास समिति मण्डला से सचिव शशि पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शील देवी झा, जिला पंचायत सदस्य अनीता तिवारी, पार्षद शिखा श्रीवास्तव, कमला टांडिया, सुनीता सोनी ,अनन्या गोलवरकर, ,मनीषा ठाकुर, सीमा अग्रवाल आदि उपस्तिथ रहे.