प्रभारी मंत्री ने आरोग्यम मंडला अभियान के जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
प्रभारी मंत्री ने आरोग्यम मंडला अभियान के जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
शुभंकर एवं जागरूकता गीत का किया विमोचन
मंडला (1 सितंबर 2024) - प्रदेश के वन एवं पर्यावरण तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत, पीएचई मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आरोग्यम मंडला अभियान के तहत संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के सभी विकासखंडों के लिए एक-एक रथ तैयार किए गए हैं, जो सभी ग्रामों में जाकर लोगों को अभियान के तहत आयोजित होने वाले जन स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी प्रदान करेंगे तथा जागरूकता गीत के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते सहित संबंधित उपस्थित थे।