छत्तीसगढ़ की बेटी रीतिका ध्रुव नासा के सिटीजन सांइस प्रोजेक्ट के लिए चयनित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ की बेटी रीतिका ध्रुव नासा के सिटीजन सांइस प्रोजेक्ट के लिए चयनित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर। नासा के सिटीजन सांइस प्रोजेक्ट के लिए देशभर से चुने गए छह स्कूली विद्यार्थियों में छत्तीसगढ़ की बेटी रीतिका ध्रुव भी शामिल है। रीतिका महासमुंद जिले के सिरपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की 11वीं की छात्रा है। रीतिका के चयन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बधाई दी है।

इसे भी देखें

पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अग्निवीर भर्ती में मिलेगा छूट का लाभ

प्रशिक्षण के लिए सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश पहुंच चुकी 
रीतिका प्रशिक्षण के लिए सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश पहुंच चुकी है। वह नासा के क्षुद्र ग्रह खोज अभियान में शामिल होगी। नासा का यह प्रोजेक्ट इसरो के साथ अंतरराष्ट्रीय खगोलीय खोज सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत साझेदारी का हिस्सा है। अगले चरण का प्रशिक्षण नवंबर में बेंगलुरू इसरो में होगा। सोसाइटी फार स्पेस एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (एसएसईआरडी) ने क्षुद्र ग्रह खोज अभियान की प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने कहा है। रीतिका की इस उपलब्धि पर गांव में हर्ष है। लोग अभी से उससे नासा को लेकर जानकारी ले रहे हैं।

इसे भी देखें

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण सजेंगे पूरे प्रदेश के मंदिर: शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के आनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। लड़कों को छात्रवृत्ति की राशि 2,500 रुपये प्रतिमाह और लड़कियों के लिए 3,000 रुपये प्रतिमाह है। प्रतिवर्ष देशभर के 5,500 पूर्व सैनिकों, विधवाओं के पुत्र-पुत्रियों को छात्रवृत्ति दी जाती है।

इसे भी देखें 

ताजमहल में घटती पर्यटकों की रुचि, जानिए कारण

अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर से कार्यालयीन समय मे अथवा दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 व मो. नं. 7646853020 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे सभी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के पात्र हैं। जिन सेवानिवृत सैनिकों के बच्चे इस वर्ष व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं एप्लाइड आर्ट्स एवं क्राफ्ट्स आदि में प्रथम वर्ष में दाखिला लिए हैं वे आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट