मंत्रालयीन कर्मियों ने ली सुशासन की शपथ

मंत्रालयीन कर्मियों ने ली सुशासन की शपथ

रायपुर
अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मंत्रालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्षता पर आधारित सुशासन की शपथ दिलायी। सतर्कता जागरूकता दिवस 29 अक्टूबर के अवसर पर ली गयी। इस शपथ में मंत्रालयीन कर्मियों ने नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देने, रिश्वत न लेने और न देने, पारदर्शिता, जिम्मेदारी तथा निष्पक्षता पर आधारित निगमित सुशासन की शपथ ली।

कार्यो के संचालन में संबद्ध कानूनांे, नियमावालियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करने, सभी कर्मचारियों के लिए एक नीति-संहिता अपनाने, कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के ईमानदार निष्पादन के लिए, उनके कार्य से संबद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में जानकारी देने, समस्याओं तथा कपटपूर्ण कार्यकलापों की सूचना देने के लिए समस्या समाधान तथा पर्दाफाश तंत्र का प्रबंध करने और संबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों तथा हितों का संरक्षण करने की शपथ ली गयी।