4 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगा अंजनियाँ कॉलेज का भवन

4 करोड़ 34 लाख की लागत से बनेगा अंजनियाँ कॉलेज का भवन

मण्डला - शिक्षा से उन्नति के हर द्वार खुलते हैं और जब तक हमारे युवाओं का शैक्षणिक विकास नहीं होगा तब तक हम सही मायने में विकसित नहीं हो सकते। शिक्षा के क्षेत्र में विकास समय की मांग है और इसके लिए हम सतत सक्रिय हैं, बिछिया विधानसभा क्षेत्र के समग्र शैक्षणिक विकास के लिए हमारे कार्य लगातार जारी हैं।

मवई में अंजनियाँ में संचालित कॉलेज जो कि वर्तमान में स्कूलों की बिल्डिंग में लग रहे हैं यहां भवन होना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत थे और शासन ने 28 जुलाई 2021 को अंजनियाँ कॉलेज के लिए भवन निर्माण हेतु 4 करोड़ 34 लाख 78 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यह अंजनियाँ कॉलेज की विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब एक सर्वसुविधायुक्त भवन में विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। इससे अच्छी बात और काम कोई हो नही सकता। यह कहना है बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जिन्होंने सोमवार को अंजनियाँ महाविद्यालय का निरीक्षण किया और कॉलेज प्रबंधन को जानकारी दी कि अंजनियाँ कॉलेज के नए भवन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 4 करोड़ 34 लाख 78 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है और इसके निर्माण के लिए एजेंसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू को निर्धारित किया गया है।

इस दौरान कॉलेज प्राचार्य प्रो श्रीवास्तव ने वर्तमान में महाविद्यालय परिसर की समस्याओं को लेकर विधायक को एक ज्ञापन दिया। जिसमें मुख्य रूप से एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की गई। इन समस्याओं को लेकर विधायक ने तत्काल मण्डला मुख्यालय आकर जिला कलेक्टर से मिलकर अंजनियाँ कॉलेज की समस्याओं के निराकरण करने संबंधी चर्चा की और उक्त ज्ञापन कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर को दिया। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस अंजनियाँ अध्यक्ष विनोद पटेल, कवींद्र पटेल, समीर झा, अनिल चौकसे, आकाश पटेल सहित कॉलेज के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित रहे।