राष्ट्रपति के अवॉर्ड न देने से नाराज 65 लोगों ने किया बायकॉट

65वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह के साथ इस बार एक विवाद जुड़ गया है। 131 विजेताओं में से 65 विजेताओं ने विरोध के चलते समारोह में हिस्सा नहीं लिया। वजह राष्ट्रपति के हाथ से अवॉर्ड न मिलने को लेकर नाराजगी बताई जा रही है। दरअसल, बुधवार को विज्ञान भवन में रिहर्सल के दौरान अवॉर्ड लेने वालों को जब यह पता चला कि कुछ सिलेक्टेड लोगों को ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सम्मानित करेंगे तो कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई। नाराज विजेताओं का कहना है कि 64 साल से यह पुरस्कार राष्ट्रपति दे रहे हैं, आखिरी वक्त पर उनके हाथ से न मिलने की सूचना मिलना अपमानजनक है। खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति को 5.30 बजे आना था। इसी बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कई लोगों को अवॉर्ड्स दे दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई विजेताओं को यह बात अच्छी नहीं लगी कि सिर्फ 11 लोगों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे इस बात से नाराज होकर उन्होंने बायकॉट कर दिया और समारोह में शामिल नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि राष्ट्रपति अवॉर्ड समारोह को एक घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं दे सकते, इसीलिए हर विजेता को उनके हाथ से अवॉर्ड दे पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सभी विजेताओं के साथ फोटो खिंचवाएंगे हालांकि इससे विजेताओं की नाराजगी दूर नहीं हुई।