मुझे नंगा-भूखा कहने वाले कफन के 5 हजार खा गए: शिवराज सिंह

मुझे नंगा-भूखा कहने वाले कफन के 5 हजार खा गए: शिवराज सिंह

जौरा-दिमनी की जीत शिवराज सरकार को स्थायित्व देगी: केन्द्रीय मंत्री तोमर

जौरा के कोटसिरथरा एवं दिमनी के जींगनी में मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री ने जनसभाओं में कहा

awdhesh dandotia मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 15 महीने तक सरकार चलाने वाले कांग्रेस के उद्योगपति (कमलनाथ) मुझे नंगे-भूखे परिवार का और नालायक कहते है, जबकि सच्चाई यह है कि सत्ता में आने के बाद वे गरीबों को कफन (अंतिम संस्कार) के लिए मिलने वाले 5 हजार रूपये भी खा गए। कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, बेरोजगारों को भत्ता नहीं दे सके, भोपाल का बल्लभ भवन उनके राज में दलालों का अड्डा बन गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान, गुरुवार को जौरा विधानसभा क्षेत्र के कोटसिरथरा में भाजपा उम्मीदवार सूबेदार रजौधा एवं दिमनी क्षेत्र के जींगनी गांव में भाजपा उम्मीदवार गिर्राज डण्डौतिया के समर्थन में जनसभाओं में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने चंबल को शूरवीरों की भूमि बताया। कांग्रेस नेताओं द्वारा नंगे-भूखे परिवार का बताने पर सीएम श्री चौहान ने कहा कि इस नंगे-भूखे ने सत्ता में आते ही किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की राशि डाली. गरीब बच्चो की फीस जमा की। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कमलनाथ सरकार ने संबल, तीर्थदर्शन सहित हादसे में गरीब परिवारों को मिलने वाली सहायता राशि को भी बंद कर दिया। फसल बीमा योजना के 2200 करोड़ रूपये खा गए। कमलनाथ पर व्यंग्य करते हुए सीएम शिवराज ने तुम तो ठहरे परदेशी, साथ क्या निभाओगे...गीत की पंक्तियां गाकर बाहरी बताया। सभाओं मेें केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि उपचुनाव मुरैना जिले में विकास की धारा बहाने वाला चुनाव है। उपचुनाव व्यक्ति अथवा क्षेत्र केन्द्रित न होकर मुख्यमंत्री केन्द्रित चुनाव है। 15 महीने तक कांग्रेस की सरकार लूटो और खाओ की नीति पर काम करती रही। उन्होंने कहा कि शिवराज मुख्यमंत्री होंगे तो विकास होगा, गरीबों का कल्याण, महिला सशक्तिकरण होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों की माली हालत सुुधरेगी। उन्होंने कहा कि जौरा में सूबेदार रजौधा एवं दिमनी में गिर्राज डण्डौतिया को मिलने वाला एक-एक वोट नरेन्द्र सिंह तोमर की ताकत बढ़ाएगा। शिवराज सरकार को स्थायित्व देगा और नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगा। जनसभाओं में जौरा के उम्मीदवार सूबेदार सिंह रजौधा, दिमनी गिर्राज डण्डौतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, मुंशीलाल, पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर विधायक संजय पाठक, पूर्व महापौर अशोक अर्गल, विधानसभा प्रभारी मेघ सिंह गुर्जर सह प्रभारी महेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष गणेश तोमर जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया पहाडग़ढ़ मंडल अध्यक्ष हेमंत धाकड़ जिगनी मंडल अध्यक्ष नरेश यादव सिहोनिया मंडल अध्यक्ष अशोक तोमर थरा मंडल अध्यक्ष बृजमोहन तोमर सहित विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, वरिष्ठ नेतागण और संगठन के पदाधिकारीगण जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भाजपा समर्थित चुने हुए जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्रीय आम जनता मौजूद थी।