24 घंटे में 51 की मौत, 10 हजार से अधिक संक्रमित मिले

24 घंटे में 51 की मौत, 10 हजार से अधिक संक्रमित मिले

पटना 
बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार 455 नए कोरोना संक्रमित मंगलवार मिले। राज्य में 1,06,156 सैम्पल की जांच की गई। वहीं 24 घंटे में 3577 संक्रमित स्वस्थ हो गए, जबकि 51 की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पहली बार राज्य में एक दिन में 10 से ज्यादा संक्रमित मिले। एक दिन पूर्व 7487 संक्रमित मिले थे। पिछले 24 घंटे में 28.38 % की दर से संक्रमण बढ़ा और  56,354 सक्रिय मरीज हो गए। वहीं, स्वस्थ होने की दर 82.99% हो गयी। पटना के दो बड़े अस्पतालों में कुल 14 लोगों की मौत हो गयी। एनएमसीएच में सात, पीएमसीएच में सात मरीजों की मौत कोरोना से हुई, जिलों के पांच मरीजों की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी। 

 मगध, भोजपुर  व सारण में  30 लोग अपनी जान गंवा बैठे। नालंदा के दो और सारण व रोहतास के एक एक मरीज की मौत पटना में हो गई। मंगलवार को रोहतास में सात तो गया में छह मरीजों की मौत हो गई। रोहतास में सात में से चार की मौत नारायण मेडिकल कॉलेज, दो की मौत सासाराम सदर हॉस्पिटल तो एक की मौत इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में बीच रास्ते में हो गई। वहीं गया में मरनेवाले छह मरीजों में से चार गया के जबकि दो जहानाबाद के थे। जहानाबाद में तीन, गोपालगंज के तीन, बक्सर में दो, नवादा में दो, सीवन में तीन व हाजीपुर  एक को कोरोना ने लील लिया। 

मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के जिलों में मंगलवार को 29 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 15 लोगों की जान चली गई। भागलपुर जिले में कोरोना के कुल 21 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से 18 कोरोना संक्रमितों की मौत मायागंज अस्पताल में हुई। जबकि भागलपुर के एक कोरोना संक्रमित की मौत मायागंज अस्पताल से एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी। 

मंगलवार को हुई कुल कोरोना संक्रमितों की मौत में से 13 लोग भागलपुर जिले के जबकि मुंगेर जिले के दो, बांका के दो, खगड़यिा के एक व गोड्डा जिले के दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसके अलावा भागलपुर के दो लोगों की मौत सिलीगुड़ी में हुई, जबकि एक की मौत भागलपुर के निजी अस्पताल में हुई। मरनेवालों में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष व एक चाय कारोबारी भी शामिल हैं। दोनों की मौत सिलीगुड़ी में हुई। वहीं, जिले के एक स्कूल के आदेशपाल की भी कोरोना से मौत हो गई। बांका के बाप-बेटे की मौत कोरोना से हो गई। लखीसराय और जमुई में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वहीं मधेपुरा में तीन लोगों की मौत की सूचना है। पूर्णिया के एक अधिवक्ता की मौत पटना में कोरोना से हुई है।