निगम ने छेड़ा प्लास्टिक मुक्त अभियान

निगम ने छेड़ा प्लास्टिक मुक्त अभियान

रायपुर
नगर पालिक निगम रायपुर एवं सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा प्लास्टिक के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रायपुर क्षेत्र के 2 सबसे बड़े बाजार शास्त्री बाजार एवं पंडरी क्लॉथ मार्केट में प्लास्टिक के खिलाफ जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस संबंध में 13 सितंबर को कलेक्टर डा एस.भारतीदासन सभी जोन अधिकारियों सहित स्वयंसेवी संगठनों की प्रात: 11बजे निगम मुख्यालय में बैठक भी ले रहे हैं।

महापौर  प्रमोद दुबे के मार्ग दर्शन में  और आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर दोनों ही बाजारो में दुकानदारों और ग्राहकों को प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।इस रैली का नेतृत्व निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी एव कार्य पालन अभियंता हरेन्द्र साहू तथा सुलभ इंटरनेशनल के नियंत्रक संजीव चौधरी ने किया। पोस्टर बैनर के साथ पहले यह टीम शास्त्री बाजार पहुची और ग्राहकों को कपड़े के थैले का वितरण किया गया, दुकानदारों को प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने की समझाइश दी गई एवं जगह-जगह पर प्लास्टिक बैन का स्टिकर लगाया गया। पंडरी में भी पूरी टीम ने कपड़ा मार्केट में घूम-घूम कर प्लास्टिक बैन के स्टिकर चस्पा करने के साथ ही दुकानदारो एव ग्राहकों को जागरूक किया। साथ ही रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी जगह जगह पर रैली निकाली गई और नागरिकों से प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया गया । बाईक रैली निकालकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से सभी को अवगत कराया गया।