शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 36200 और निफ्टी 10,850 से नीचे खुला

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 36200 और निफ्टी 10,850 से नीचे खुला

मुबंई
 आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेस्क 42.00 अंक यानि 0.12  प्रतिशत गिरकर 36,170.91   पर और निफ्टी  15.50 अंक यानि 0.14  प्रतिशत गिरकर 10,839.65 पर खुला। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 232 अंक की बढ़त के साथ 36,000 अंक के स्तर को पार कर गया। अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं में विवादों के समाधान की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान का स्थानीय बाजार पर भी अनुकूल असर दिखा।

कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों की लिवाली से भी तेजी के रुख को समर्थन मिला।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36,181.37 अंक पर बढ़त के साथ खुला और यह दिन के उच्चस्तर 36,250.54 अंक पर पहुंचा। अंत में सेंसेक्स 231.98 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,212.91 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 467 अंक चढ़ा था।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,855.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,870.40 से 10,749.40 अंक के दायरे में रहा।