शासकीय स्कूलों में बाल दिवस सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

गरियाबंद 
 बाल दिवस के विशेष अवसर पर 14 नवम्बर को जिले के प्राथमिक,माध्यमिक व हाईस्कूल स्तर के स्कूलों में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरक्षण) अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार बच्चों के लिए गुड टच, बेड टच,पॉक्सों, बाल विवाह, बालश्रम, बाल मजदूरी, कन्या भू्रण हत्या, भिक्षावृत्ति इत्यादि बच्चों की सुरक्षा संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 16 नवम्बर तक जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजन किया जायेगा। मैनपुर ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेतलखुटी में उपस्थित 284 बच्चें व गरियाबंद ब्लॉक के शासकीय हायर सेंकण्डरी स्कूल पीपरछेड़ी मे 309 बच्चे प्रशिक्षण सह कार्यशाला व विभिन्न  प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित थे।

प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बालक-बालिकाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम के समन्वय से आयोजित किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रभारी अनिल द्विवेदी जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा किशोर न्याय  विभिन्न प्रावधानों  के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। चाइल्ड, हेल्पलाईन नम्बर 1098, बच्चों के अधिकार उनके सुरक्षा, संरक्षण देखभाल,मोमो गेम एवं अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी । इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।