वासनिक लेंगे बैठक, उपचुनाव पर फोकस
भोपाल
प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस इसी महीने पैनल बना सकती है। इसके लिए कांग्रेस के राष्टÑीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक लंबे अरसे पर भोपाल आ रहे हैं। वे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपचुनाव वाले क्षेत्रों के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे पैनल लेकर दिल्ली जा जाएंगे।
वासनिक 29 जुलाई को कमलनाथ के साथ मिलकर बैठक लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वीपुर क्षेत्र में एक ही नाम सामने आ सकता है। जबकि रैगांव में उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस को मशक्कत और मेहनत करना पड़ सकती है। हालांकि यहां पर बसपा से कांग्रेस में आई एक पूर्व विधायक को टिकट दिए जाने पर फोकस हो सकता है। वहीं जोबट सीट पर टिकट को लेकर नेताओं को पसीना आ सकता है। यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिवार के एक सदस्य के अलावा एक पूर्व विधायक भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। वहीं खंडवा लोकसभा को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। यहां से अरुण यादव को तीन बार टिकट मिला है, लेकिन वे दो बार बड़े अंतर से चुनाव हारे हैं। इसलिए इस सीट पर भी मुकुल वासनिक और कमलनाथ का फोकस इस बैठक में ज्यादा रह सकता है।
bhavtarini.com@gmail.com 
