वाजपेयी स्टेडियम का योगी ने किया उद्घाटन, कहा- युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करेगा प्रेरित

वाजपेयी स्टेडियम का योगी ने किया उद्घाटन, कहा- युवाओं को आगे बढ़ने के लिए करेगा प्रेरित

 
लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम' का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्रिकेट एसोसिएशन और सभी प्रमोटर को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 वर्षों बाद इस स्टेडियम में क्रिकेट का आयोजन संपन्न होगा। 50 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता का स्टेडियम बना है। इसके लिए 137 एकड़ भूमि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई है। यह स्टेडियम पीपीपी मॉडल पर बना है। लखनऊ का जो क्षेत्र निर्जन माना जाता था आज वहां चहल-पहल है। प्रदेश के युवाओं को यह स्टेडियम आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। 
बता दें कि, नवाबों के शहर लखनऊ में आज भारतीय टीम टी-20 क्रिकेट के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा।