रविवार को भाजपा खोलेगी वादों का पिटारा, अमित शाह जारी करेंगे घोषणा पत्र

रविवार को भाजपा खोलेगी वादों का पिटारा, अमित शाह जारी करेंगे घोषणा पत्र

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा जनता के लिए वादों को पिटारा चार नवंबर रविवार को खोलेगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार नवंबर को रायपुर आएंगे. यहां वे चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे. घोषणा पत्र में किसान, आदिवासी व युवा और महिलाओं पर फोकस करने की उम्मीद है. हालांकि भाजपा के पदाधिकारी घोषणा पत्र में मुद्दों को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी.

राजधानी रायपुर में भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में भाजपा पदाधिकारियों ने घोषणा पत्र को लेकर जानकारी दी. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सोनी सहित अन्य नेताओं ने जानकारी दी. सुशील सोनी ने बताया कि चार नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर आएंगे. यहां घोषणा पत्र जारी करने के बाद अमित शाह बस्तर संभाग कोंडागांव और राजनांदगांव जिले के खुज्जी और डोंगरगांव सीट पर प्रचार करेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 12 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. इसके बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी. छत्तीसगढ़ में सत्ता की चौथी पारी खेलने के लिए भाजपा अपने वादों का पिटारा खोलेगी.