मेहुल चोकसी ने छोड़ी देश की नागरिकता, जमा कराया भारतीय पासपोर्ट

मेहुल चोकसी ने छोड़ी देश की नागरिकता, जमा कराया भारतीय पासपोर्ट

नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देकर एंटीगा में बैठे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने कहा ने अब भारत की नागरिकता भी छोड़ दी है। चोकसी ने सोमवार को अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है। चोकसी ने एंटीगा हाई कमीशन में पासपोर्ट जमा कर दिया है। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पंजाब नैशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपी है। घोटाले से पर्दा उठने से पहले वह जनवरी में देश छोड़कर चला गया था। इसी केस में उसका भांजा नीरव मोदी भी आरोपी है।

नागरिकता छोड़ने के लिए चोकसी को 177 यूएस डॉलर का ड्राफ्ट जमा करना पड़ा है। चोकसी ने हाई कमीशन को बताया कि उसने नियमों के तहत एंटीगा की नागरिकता ले ली है और भारत की नागरिकता छोड़ी है।

चोकसी के प्रत्यर्पण में जुटी सरकार के लिए यह झटका माना जा रहा है। बता दें कि पिछली सुनवाई में चोकी ने कोर्ट में पिछली सुनवाई में अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा था कि फ्लाइट में 41 घंटे का सफर करके भारत नहीं आ सकता है। चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कराने के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) स्पेशल कोर्ट में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) द्वारा दायर याचिका के जवाब यह बात कही थी।