पेयजल संकट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर

पटना
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को पटना सिटी का दौरा कर संपतचक पहुंचकर संपतचक से परसा बाजार के बीच बनने वाले सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया.

लगभग 34 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सड़क निर्माण योजना को अगस्त 2019 तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाने से दक्षिण पटना के लिए यह लाइफ लाइन साबित होगा. वहीं, दर्जनों मोहल्ले और हजारों की आबादी सीधे राजधानी पटना से जुड़ जाएगी.

पेयजल समस्या के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का कहना था कि पेयजल संकट को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है और इसे लेकर जितने धनराशि की आवश्यकता होगी केंद्र सरकार राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी.

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल उपलब्ध कराए जाने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर फुलवारीशरीफ विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्याम रजक भी मौजूद थे.