पति ने पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण हत्या कर दफनाया, शव बरामद

मुरैना
मुरैना जिले के चिनोनी थाना इलाके के फैनी पुरा गांव के सतीश गुर्जर ने अपनी पत्नी पुष्पा गुर्जर के चरित्र पर शक होने के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसने किसी को उसके अपराध की भनक नहीं लगे इसके लिए उसके शव को जंगल मे दफना दिया. पुलिस ने महिला के मायके वालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और गांव वालों के सहयोग से शव तो बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी सतीश गुर्जर अभी फरार है.
गांव वालों ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या कर खेत में गाड़ने की बात स्वीकार कर ली. गांव वालों के सहयोग से पुलिस ने शव बरामद कर लिया.
जंगल मे तीन दिन से गायब पुष्पा गुर्जर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जमीन खोद कर जब उसके शव को निकाला तो खोदने वालो से लेकर एफएसएल टीम व पुलिस टीम भी दंग रह गई. पुष्पा के परिजन जब भी सतीश से उसके बारे में पूछते तो वह उन्हें गुमराह करता रहा लेकिन मंगलवार को खुद सतीश ने ग्रामीणों से कहा कि उसने पुष्पा को हत्या कर दी है और शव को उसने जंगल वाले अपने खेत में दफना दिया है. पुलिस अब सतीश को जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.