कौन बनेगा उपराष्ट्रपति धनखड़ का उत्ताराधिकारी और कैसे होगा चुनाव?

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले ही दिन देर शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के पीछे के कारणों को लेकर विभिन्न दलों से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के बीच अटकलों का दौर चल रहा है। वहीं धनखड़ के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। इस बीच कांग्रेस का आरोप है कि बिहार चुनाव में लाभ लेने के लिए भाजपा ने ऐसा कराया गया है।
जानिए कौन हो सकता है अगला उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, हरिवंश नारायण सिंह वर्तमान में राज्यसभा के सभापति के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। फिलहाल, जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में अगले उपराष्ट्रपति के नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, राष्ट्रपति की तरफ से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नए उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसा होने की स्थिति में सत्ताधारी एनडीए के साथ ही विपक्षी दल भी संभावित नामों पर विचार विमर्श शुरू कर सकते हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, नीतीश कुमार के साथ ही राजनाथ सिंह और हरवंश सिंह का भी नाम भी सामने आ रहा है। इन नामों में हरवंश सिंह का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। कई लोगों का मानना है कि यूपी के मद्देनजर बीजेपी की तरफ से मनोज सिन्हा को यह बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। वहीं, बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने की एवज में नीतीश कुमार या हरवंश सिंह को मौका दिया जा सकता है।
60 दिन के अंदर चुनाव कराना जरूरी
भारत संविधान के अनुसार, 60 दिनों में नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होना अनिवार्य है। तब तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति की जिम्मेदारी संभालेंग। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने न केवल राजनीतिक चर्चाओं को हवा दी है, बल्कि संसद सत्र के संचालन पर भी सवाल खड़े किए हैं।