मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शुभकामनाएं

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (02 अक्टूबर) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी का जीवन न्याय, करूणा, प्रेम, सत्य और अहिंसा के लिए समर्पित था। उन्होंने विश्व को शोषण तथा अत्याचार के खिलाफ संगठित रहकर सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलना सिखाया। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह एवं सर्वोदय जैसे गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक है और समाज को जागृत कर युवा पीढ़ी को सही दिशा देने में प्रेरणादायी हैं।
शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी व राष्ट्र के प्रति समर्पण की अद्भुत मिसाल थी। उनके जय जवान-जय किसान उद्घोष ने पूरे देश में ऊर्जा का संचार किया था। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे इन महापुरूषों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश व प्रदेश प्रगति में योगदान दें।