नेशनल हाइवे 44 कुरई घाटी के पास सड़क पर दिखा तेंदुआ

सिवनी
नेशनल हाइवे क्रमांक 44 में कुरई घाटी के पास फोरलेन में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे तेंदुआ आ गया। इसी बीच यहां से गुजर रहे राहगीर तेंदुआ को देखकर रोमांचित हो गए। वहीं राहगीरों ने तेंदुआ के फोरलेन सड़क में बैठे व सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड के पोल से चढ़कर जंगल की ओर भागने के पल को कैमरे में कैद कर लिया। राहगीरों द्वारा बनाया गया यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हुआ।
कई जगह से खुला है फोरलेन, आ जाते हैं वन्यप्राणी
मोहगांव से खवासा तक फोरलेन का निर्माण वन्य प्राणियों की सुविधा को देखते हुए किया गया है। वन्य प्राणी फोरलेन में ना आ सके इसे देखते हुए फोरलेन के दोनों और ऊंची दीवारें बनाई गई हैं। इसके बाद भी कुछ जगह से फोरलेन खुला हुआ है। यहीं से वन्य प्राणी फोरलेन में आ जाते हैं।
पेंच पार्क के अधिकारियों के मुताबिक इसी खुले स्थान से तेंदुआ फोरलेन में आया होगा। पूर्व में भी फोरलेन के निर्माण के दौरान वायसन व टाइगर फोरलेन में देखे जा चुके हैं। हालांकि वन्य प्राणियों के निर्बाध आवागमन के लिए मोहगांव से कुरई घाटी तक 14 अंडर पास बनाए गए हैं। इसके बाद भी वन्य प्राणी फोरलेन में आ रहे हैं।