नगर निगम की रोक, अब भोपाल में घोड़ी नहीं चढ़ पाएंगे दूल्हे

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादियों के सीजन में संकट खड़ा हो गया है. अब शहर में घोड़ी के बगैर बारात सजेगी. ऐसे में जिन परिवारों में शादियों होना है उनकी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने शहर में घोड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस मामले में नगर निगम ने आदेश भी जारी कर दिया है. इस आदेश के बावजूद अभी भी शादियों में घोडों का प्रयोग हो रहा है. अब निगम अमले की परेशानी बढ़ गई है. कि वह घोड़ी पर बैठे दूल्हे को कैसे उतारे, फिलहाल निगम का आदेश हवा-हवाई हो रहा है.

भोपाल नवाबों का शहर हैं. नवाबी दौर से यहां तांगे और बग्गी का चलन चला आ रहे है. लेकिन नगर निगम प्रशासन के एक आदेश के बाद अब घोड़ों पर प्रतिबंध लग गया है. जिसकी वजह एक गंभीर बीमारी बताई जा रही है. जिसे ग्लैंडर रोग कहतें है. अब इस प्रतिबंध से सीजन में होने वाली शादियों पर असर भी पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन ने घोड़ों पर तो प्रतिबंध लगा दिया है मगर आदेश का पालन कैसे हो यह परेशानी का सबब बना है. देश में घोड़ा पालन अच्छे स्तर पर होता है, घोड़ापालन करने वालो की अच्छी आय भी होती है. लेकिन इनके पालन के साथ-साथ इनकी सेहत और खान-पान का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. यदि कोई घोड़ा बीमारी की चपेट में आ जाता है, तो पशुपालक को नुकसान उठाना पड़ता है.

घोड़ो में ग्लैंडर्स नाम कि बीमारी बहुत खतरनाक होती है. यदि कोई घोड़ा इसकी चपेट में आ जाए तो उसको मार देना ही बेहतर होता है. यदि जानकारी रहते इस बीमारी का पता पहले ही लग जाए तो कुछ सावधानियां बरतकर घोड़े को इससे बचाया जा सकता है. यह एक तरह का संक्रामक रोग है. यह बीमारी कुछ दिन से लेकर महीनों तक प्रभावित करती है, अगर पशुपालक को इस बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत पास के पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दें और खून की जांच कराएं.

ग्लैंडर बीमारी पहले बैक्टीरिया सेल में प्रवेश कर जाते हैं. इलाज से भी यह पूरी तरह नहीं मरते हैं. ऐसे में दूसरे जानवर और इंसान भी इससे संक्रमित हो जाते हैं. यह बीमारी ऑक्सीजन के जरिए फैलती है. शरीर में गांठे पड़ जाती हैं। गांठों में संक्रमण होने के कारण घोड़ा उठ नहीं पाता है और बाद में उसकी मृत्यु हो जाती है.

इस बीमारी के लक्षण गले व पेट में गांठ पड़ जाना जुकाम होना (लसलसा पदार्थ निकलना) श्वासनली में छाले फेफड़े में इन्फेक्शन हो जाता है. नगर निगम ने ग्लैंडर बीमारी के चलते शहर में घोड़ो पर प्रतिबंध लगाया है.