ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में लगी आग, मचा हड़कंप

ग्वालियर रेलवे स्टेशन की कैंटीन में लगी आग, मचा हड़कंप

ग्वालियर 
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन में शुक्रवार तड़के आग लगने से पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक की बताई जा रही है. आग लगने की वजह कैंटीन में गैस सिलेंडर का लीक होना बताया जा रहा है. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

गनीमत ये रहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्टेशन पर स्थित जनता खाना भोजनालय, गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, वेटिंग रूम आग की चपेट में आ चुके थे. इस दौरान वेटिंग रूम में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. सभी अचानक बाहर की ओर निकल कर भागने लगे.

आग की इस घटना के कारण स्टेशन पर कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा. रेलकर्मियों और फायर विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

घटना की वजह से लाखों के नुकासान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल रेलवे विभाग मामले की जांच कर रहा है.