कुमार विश्वास बोले- लंका से लौटे हैं विंग कमांडर अभिनंदन, देश को है गर्व

कुमार विश्वास बोले- लंका से लौटे हैं विंग कमांडर अभिनंदन, देश को है गर्व

लखनऊ 
यूपी के अयोध्या में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के लिए कहा कि आप लंका से लौटे हैं. अभिनंदन ने भारतीय शौर्य को जिंदा रखा. साथ ही बाघा बॉर्डर पर हुई बूंदाबादी पर कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में कहा कि 'पवन तनय लंका से वापस आए हैं, इसीलिए नम बादल भी मुस्काए हैं'.

कुमार विश्वास ने कहा कि नेता अभिनंदन पर हुई है भारत की सामरिक जीत के क्रेडिट, डिस्क्रेडिट की राजनीति न करे. ऐसी राजनीति बंद कर करें. जनता खुद लेगी निर्णय करेगी कि किसने क्या किया. जिस तरह से अन्य देश भारत के साथ आए हैं ये उसकी कूटनीतिक जीत है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीति कार्यवाही स्वागत योग्य है.

अभिनंदन की रिहाई पर कुमार विश्वास ने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई रास्ता नहीं कि शेर को ज्यादा देर रख सकें. शेर जंगल बदलकर वापस लौट रहा है. राम मंदिर के मुद्दे पर कुमार ने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय. राम मंदिर बनने में राजनीतिक पार्टियों का अपना हित और अहित है. हमारे लिए भगवान राम आस्था के प्रतीक हैं, एक विचार हैं. राजनीतिक पार्टियां इससे बाहर हो जाएं तो हल सम्भव है.