कान को साफ रखने वाला कॉटन स्वाब, बनाएगा आपको ब्यूटीफुल

कान को साफ रखने वाला कॉटन स्वाब, बनाएगा आपको ब्यूटीफुल

कई बार जल्दबाजी में या फिर गलती से हमसे मेकअप से जुड़ी चीजें गुम जाती हैं। ऐसे में ऐन वक्त पर उसे अप्लाई करने के लिए मेकअप टूल ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में कान को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाला कॉटन स्वाब मेकअप को अच्छे से अप्लाई करने में आपकी मदद कर आपको खूबसूरत बनाने में काफी काम आ सकता है।

लिप कलर
लिप लाइनर लगा रहे हैं और उसका ब्रश खराब हो गया है तो बस अपनी अलमारी से कॉटन स्वाब निकालिए और उसकी मदद से लाइनर लगाएं। लिपग्लॉस लगाने के लिए भी आप कॉटन स्वाब का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको ब्रश जैसी ही फिनिशिंग देगा। इतना ही नहीं अगर लिपस्टिक में बची हुए लिप कलर को भी आप कॉटन स्वाब से लगा सकते हैं।

फेस को करें हाइलाइट
फेस को हाइलाइट करने के लिए कॉटन स्वाब काफी काम आ सकता है। इसकी क्यू टिप से फेस के उन हिस्सों पर हाइलाइटर लगाएं जिन्हें आप शार्प लुक देना चाहते हैं। क्यू टिप से हाइलाइटर काफी आसानी से और बेहद सटीक तरीके से अप्लाई होगा और आपको मेकअप में भी आसानी होगी।

लैशेज को बनाएं और खूबसूरत
अपनी आई लैशेज को घना लुक देना है और आप फेस आई लैशेज यूज नहीं करना चाहते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बस काटन स्वाब लीजिए, इससे ट्रांसलूसंट पाउडर पलकों पर लगाएं, उस पर मस्कारा लगाएं। अंतर आप खुद देख पाएंगे।