आ गया दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

आ गया दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

नई दिल्ली 
एक तरफ जहां दुनियाभर की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं, वहीं अमेरिका कि एक कंपनी रोयोल फ्लेक्सपाई (Royole FlexPai) ने दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम रखा है फ्लेक्सपाई। कंपनी दावा कर रही है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, लेकिन असल में यह 7.8 इंच डिस्प्ले का एक टैबलेट है। हालांकि फोल्ड करने के बाद इसकी स्क्रीन 4 इंच की हो जाती है। फोल्डेबल डिस्प्ले के अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा हुआ है।  

फ्लेक्सपाई दो वेरियंट्स 6जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी में उपलब्ध है। यूजर अगर चाहे तो माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी स्टोरेज कपैसिटी को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकता है। ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन की कीमत 1300 डॉलर रखी गई है। 

बात अगर इस फोन के कैमरे की करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। फोन को फोल्ड करने के बाद इसी कैमरे को सेल्फी कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस फोल्डेबल फोन को दो लाख बार यूज किया जा सकता है। फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ 3,800 mAh की लगी हुई है। कंपनी ने इस फोन का चीन में प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और यह इसे दिसम्बर से डिलिवर करना शुरू करेगी।