पत्नी को मायके से लाने चुरा ली रोडवेज़ की बस

पत्नी को मायके से लाने चुरा ली रोडवेज़ की बस
दिल्ली. एक चोर का हैरतअंगेज कारनामा इन दिनों हरियाणा के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हरियाणा पुलिस के हत्थे एक ऐसा चोर लगा है. जिसने अपनी बीवी को मायके से विदा कराने के लिए रोडवेज की बस ही चुरा ली. खैर, पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. हरियाणा रोडवेज के बस चालक नरेंद्र ने बताया कि वह बस को जयपुर जाने के लिए खड़ा करके थोड़ी देर के लिए वर्कशाप गया था. जब वो वापस लौटा तो बस गयाब थी. उसने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. बस गायब होने की सूचना पुलिस को जब मिली तो उसने बस की तलाश शुरु की. खैर पुलिस ने बस चोर युवक को बस के साथ गिरफ्तार कर लिया. चोर ने बताया कि उसने पत्नी को मायके से लाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने के कारण बस चुराई थी.