Simmba: ऐसी रही Ranveer Singh और Rohit Shetty की पिछली 3 फिल्मों की कमाई
नई दिल्ली,
रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा शुक्रवार को रिलीज हो गई. ये तेलुगु फिल्म टेम्पर की ऑफिशियल रीमेक है. रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह पहली बार किसी फिल्म में साथ आए हैं. दोनों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखा जाए तो इनकी पिछली ज्यादातर फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. यह सिंबा के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म शुरुआती 3-4 दिन में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. जानते हैं दोनों की पिछली तीन फिल्मों का कलेक्शन.
रणवीर सिंह
1. पद्मावत: इस फिल्म में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए. 2018 के शुरू में आई इस फिल्म ने तमाम विवादों के बावजूद 300.26 करोड़ रुपए कमाए थे.
2. बेफिक्रे: 2016 में आई यशराज बैनर की इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपए की कुल कमाई की थी. ये नुकसान में रही थीं.
2. बाजीराव मस्तानी: संजय लीला भंसाली ये फिल्म 2015 में आई थी. इसने 184 करोड़ की कमाई की थी.
bhavtarini.com@gmail.com 
