नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किया जा रहा प्रचार-प्रसार 

नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किया जा रहा प्रचार-प्रसार 

नोवेल कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किया जा रहा प्रचार-प्रसार 

publicity-for-the-control-of-novel-corona-virus Syed Javed Ali मंडला - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस के जागरूकता के लिए गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्यकर्मी इस कार्य में लगे हुए हैं। आशा के द्वारा ऑडियो, नारे, लेखन कार्य, पोस्टर लगाना, पम्पलेट घर-घर वितरण किया जा रहा है। होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों के घर के बाहर लाल रंग की स्लिप लगवाई जा रही है एवं समुदाय को हाथ धोने की प्रक्रिया बताई जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सीएमएचओ ने बताया कि जिले के आरबीएसके वाहन, नगरपालिका कचरा वाहन के द्वारा जनजागरूकता ऑडियो चलाया जा रहा है। गांव-गांव के मोहल्ले में प्रचार रथ के माध्यम से ऑडियो के द्वारा प्रचार किया जा रहा है जिससे लोग कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि हम खुद का बचाव करें। मुँह एवं नाक को कपड़े से ढँकें, मॉस्क लगाऐं, हाथ को बार-बार साबुन या सेनेटाईजर करने की आदत डालें, एक मीटर की दूरी बनाकर रखें, हाथ न मिलायें, दूर से अभिवादन या नमस्ते करें, भीड़भाड़ वाले स्थानांे में न जाऐं, आवश्यक होने पर ही सफर करें, अन्यथा अपने घर से बाहर न निकलें एवं लॉकडाऊन के नियमों का पूरा पालन करें।