आनलाईन छात्रवृत्ति नवीनीकरण आवेदन हेतु अंतिम तिथि 10 अगस्त तक

कोरबा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बतायाा कि शिक्षा सत्र 2016-17 में जीएनएम (नवीनीकरण) का परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात छात्रवृत्ति स्वीकृत करने तथा पोर्टल खोले जाने का आवेदन ओरिएण्टल कालेज आफ नर्सिंग मानिकपुर कालरी कोरबा, सृष्टि इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च रिसदी रोड कोरबा एवं भारत इन्स्टीट्यूट आफ नर्सिंग डीपीएस कोसाबाड़ी कोरबा द्वारा आवेदन किया गया था। जिसे दृष्टिगत रखते हुए केवल जीएनएम (नवीनीकरण) छात्रवृत्ति 2017-18 के प्रस्ताव एवं स्वीकृति हेतु पोर्टल खोला गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा आनलाईन आवेदन (नवीनीकरण) हेतु 27 जुलाई से 10 अगस्त तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाक करने हेतु 27 जुलाई से 17 अगस्त तक, स्वीकृति आदेश लाक करने हेतु 27 जुलाई से 24 अगस्त तक और केवाईसी जिला कार्यालय में जमा करने हेतु 20 अगस्त 2018 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। [caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] तीन विभिन्न कार्यों के लिए 30 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति कोरबा, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकी के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोरबा विकास योजना राशि विधायक मद से तीन विभिन्न कार्यो के लिए कुल 30 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जारी आदेश के अनुसार नगर निगम क्षेत्र कोरबा के वार्ड क्रमांक 50 कुंआभट्ठा में अंजलीकुंज के समीप स्थित सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण हेतु 10 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 43 संजय नगर (गरम पानी) में राहूल के घर के पर आरसीसी शेड निर्माण हेतु पांच लाख और वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहा श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। भारी बारिश होने की चेतावनी कोरबा, बाढ़ नियंत्रण केन्द्र रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कलेक्टर ने भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला बाढ़ एवं आपदा राहत प्रबंधन टीम सहित अन्य अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हंै। सोलेशियम फण्ड के तहत आर्थिक सहायता कोरबा, सोलेशियम फण्ड के तहत बीमा कंपनी से श्रीमती सरोज बाई पति स्व. पुरूषोत्तम, ग्राम धतुरा तहसील पाली जिला कोरबा को वितरण किये जाने मृत्यु दावा धनादेश कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। डिप्टी कलेक्टर कोरबा द्वारा संबंधित हितग्राही को धनादेश प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय कोरबा में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने कहा गया है।