आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचीं मंत्री, परिवार को ढांढस बंधाई

ganesh dunge बुरहानपुर, बुरहानपुर के भोलाना गांव में कर्ज से तंग आकर आत्महत्या करने वाले किसान के यहां महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस पहुंची. प्रदेश सरकार की मंत्री सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग के अफसरों के साथ वहां पहुंची और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाई. उन्होंने गांव में लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की. मंत्री चिटनीस ने मीडिया से चर्चा करते हुए किसान द्वारा आत्महत्या करने की घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि मृतक किसान या गांव के किसी भी किसान या थिल्लारी समाज के लोगों ने अपने बच्चों को गिरवी नहीं रखा है. कुल मिलाकर मीडिया में किसान और इस गांव के अन्य लोगों द्वारा अपने बच्चों को कुछ पैसों के एवज में गिरवी रखने के मामले की बात सच नहीं है. मीडिया में शोर शराबे के बाद थिल्लारी समाज बैकफुट प नजर आ रहा है. यह समाज अब अपने बच्चों को गिरवी रखने की बात से साफ इंकार कर रहा है. वहीं दबी जबान में सालदारी यानी परिवार के किसी सदस्य को साल भर की मजदूरी एडवांस में लेकर उसका काम पर रखवाने की परंपरा को समाज के लोग स्वीकार कर रहे हैं. महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने साफ कहा इस परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर सहायता दी जाएंगी. इसका सहकारी सोसायटी का बकाया 90 हजार लोन जो मुख्यमंत्री समाधान योजना में घटकर 34 हजार हो गया है, उसकी भरपाई मंत्री स्वेच्छानुदान मद जनभागीदारी से होगी. जरूरत पड़ी तो मृतक किसान के परिवार को खेती के लिए दोबारा लोन दिलाया जाएगा.