IPL मैचों पर खतरा? HC ने पावना नदी के पानी के इस्तेमाल पर लगाई रोक

मुंबई 
महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने क्रिकेट मैचों के दौरान पावना नदी के पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
 
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि क्रिकेट पिचों को मेनटेन करने के लिए पावना के पानी का इस्तेमाल करना अवैध है। हाई कोर्ट ने एमसीए और सरकार के बीच पावना से पानी इस्तेमाल किए जाने वाले अग्रीमेंट को रद्द कर दिया है। 
 

आपको बता दें कि लोकसत्ता आंदोलन द्वारा 2016 में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करके कहा था कि आईपीएल मैचों के दौरान पानी की खपत काफी ज्यादा होगी, जबकि पुणे को सिर्फ पावना नदी से ही पानी की आपूर्ति होती है। लोकसत्ता ने यह भी कहा था कि मैचों में होने वाली पानी की खपत राज्य में पानी की आपूर्ति को प्रभावित करेगी और सूखा जैसी स्थिति पर भी इसका असर होगा।