amjad khanशाजापुर। शहर मोहर्रम कमेटी की बैठक का आयोजन रविवार को खिरनीवाले बाबा की दरगार परिसर में किया गया। साजिद अली वारसी की सदारत में आयोजित इस बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष एवं मोहर्रम कमेटी के सदर मरहुम बाबू खान खरखरे के पुत्र इमरान खरखरे को सदर बनाए जाने को लेकर मिर्जा सलीम बेग ने प्रस्ताव रखा। खरखरे को सदर बनाए जाने का असलम शाह, मिर्जा सोहराब बेग सहित कमेटी के वरिष्ठों एवं समाज के लोगों ने समर्थन किया। इसके बाद कमेटी को सदर नियुक्त कर इमरान खरखरे का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान कमेटी के सरपरस्तों ने कहा कि मरहुम बाबू खरखरे की सदारत में हमेशा से ही मोहर्रम का त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न होता आया है और अब मोहर्रम के आयोजन उनके पुत्र इमरान की सदारत में आयोजित किए जाएंगे। बैठक में रफीक पेंटर, अशफाक पटेल, शेख शमीम शम्मू, पप्पू सदर, पार्षद अकरम अली, अजीज मंसूरी, शकिल वारसी, शब्बीर बाबूजी, रज्जाक खां, नानी गफ्फार, डॉ. मौजूद मोहम्मद, इम्तियाज पहलवान, मुंशी खां, सफदर अली, अकरम मिस्त्री, आरिफ मिर्जा, जाकिर हुसैन, अजगर अली, हनीफ राही, बाबू एरिकेशन, अखलाक हुसैन मदनी, गफ्फार कुरैशी, अकिल नूरमंडी, शेख जमील जम्मू भाई, मुन्ना उर्फ समीर, सैयद अनवर अली, इरफान खरखरे सहित मुस्लिमजन उपस्थित थे।