केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे खिंवादी गांव, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को दी श्रद्धांजलि

जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पाली जिले के खिंवादी गांव पहुंचे और चूरू में एयरफोर्स के जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए वीर सपूत फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शेखावत ने शहीद की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके पिता जसवंत सिंह देवड़ा से भेंट की, उन्हें ढांढस बंधाया और वीर पुत्र की शहादत को नमन किया।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेयरी एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सुनील भंडारी, पाली डेयरी चेयरमैन प्रताप सिंह बीठिया, जगत सिंह सिंदरू सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।