राजस्व सेवा अभियान का प्रथम चरण 01 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक

राजस्व सेवा अभियान का प्रथम चरण 01 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक
amjad khan शाजापुर। जिले में राजस्व सेवा अभियान 2020 का प्रथम चरण 01 अक्टूबर से शुरू होकर 30 दिसम्बर तक क्रियान्वित किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक गुरुवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में राजस्व निरीक्षक, पटवारी के साथ दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मौजूद रहकर ग्रामवासियों, आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर राजस्व संबंधी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करेंगे। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र में अभियान के संबंध में सतत् निगरानी रखकर भ्रमण करते हुए औचक निरीक्षण करेंगे। सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकतानुसार भू-अधिकार पुस्तिका एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, श्मशान की भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले सहित अन्य शासकीय भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण को रोकने, अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाए जाने की कार्रवाई करेंगे। सीमांकन के प्रकरणों के 30 दिसम्बर 2020 तक शत प्रतिशत निराकरण हेतु तहसीलदार राजस्व निरीक्षक वृत्त वार पटवारियां का दल गठित कर साप्ताहिक कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिन पटवारियों के प्रभार में 01 से अधिक पंचायते हैं उनका भ्रमण रोस्टर संबंधित तहसीलदार तत्काल जारी करेंगे। हल्का पटवारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बी 1, खतौनी का वाचन किया जाएगा एवं प्राप्त आवेदनों को पंजीकृत कर उनमें विधि अनुरूप विज्ञप्ति जारी करने का कार्य संबंधित राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसी तरह समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने अधिकारी क्षेत्र की तहसीलों, टप्पा में प्रति गुरुवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय मं मौजूद रहेंगे जिसकी सूचना समस्त ग्रामवासियों को पटवारी के माध्यम से पूर्व में दी जाएगी और प्राप्त सभी आवेदकों का निराकरण 25 दिसम्बर 2020 तक किया जाकर 30 दिसम्बर 2020 तक आदेशों के अनुरूप राजस्व रिकार्ड में अमल कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। गांवों में लगाए जाएंगे शिविर राजस्व सेवा अभियान के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा जिले की सभी तहसील स्तर पर राजस्व निरीक्षक वृत्त अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के तहत शाजापुर तहसील के राजस्व निरीक्षक वृत्त शाजापुर में प्रभारी तहसीलदार डॉ मुन्ना अढ़ द्वारा 8 अक्टूबर 2020 को ग्राम पनवाड़ी, 15 अक्टूबर को अभयपुर, 22 अक्टूबर को सुनेरा 29 अक्टूबर को टुकराना, 5 नवम्बर को भीलवाडिय़ा, 12 नवंबर को मझानिया, 19 नवम्बर को सांपखेड़ा एवं 26 नवम्बर को आलाउमरोद में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह राजस्व निरीक्षण वृत्त कांजा में नायब तहसीलदार द्वारा 8 अक्टूबर को ग्राम लड़ावद, 15 अक्टूबर को कांजा, 22 अक्टूबर को लाहौरी, 29 अक्टूबर को लौंदिया, 5 नवंबर को भालूखेड़ा, 12 नवम्बर को खेड़ा, 19 नवम्बर को बमोरी एवं 26 नवम्बर को रिछोदा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसीके साथ राजस्व निरीक्षण वृत्त मक्सी में नायब तहसीलदार टप्पा मक्सी द्वारा 8 अक्टूबर को ग्राम आक्या, 15 अक्टूबर को गडरोली, 22 अक्टूबर को झोंकर, 29 अक्टूबर को सूरजपुर, 5 नवम्बर को सिहोदा, 12 नवंबर को साजोद, 19 नवंबर को हनोती एवं 26 नवंबर को पलसावद सोन में शिविर आयोजित किया जाएगा। बेरछा में 8 अक्टूबर को ग्राम बेरछा, 15 अक्टूबर को तिलावद गोविंद, 22 अक्टूबर को रंथभंवर, 29 अक्टूबर को बटवाड़ी, 5 नवंबर को पलासीसोन, 12 नवंबर को ताण्डा पिन्दोनिया, 19 नवंबर को गोयला एवं 26 नवंबर को चौसला कुल्मी में कैम्प आयोजित किया जाएगा। मोमन बड़ोदिया तहसील के राजस्व निरीक्षक वृत्त दुपाड़ा में अक्टूबर को ग्राम दुपाड़ा, 15 अक्टूबर को नागझिरी, 22 अक्टूंबर को चौमा, 29 अक्टूबर को पिपल्या नौलाय, 5 नवंबर को सोदनाखेड़ी, 12 नवंबर को बिजाना, 19 नवंबर को डोकरगांव एवं 26 नवंबर को धन्धेड़ा में, 15 अक्टूबर को कडूला, 22 अक्टूबर को करजू, 29 अक्टूबर को जसवाड़ा, 5 नवंबर को जलोदा, 12 नवंबर को दुधाना, 19 नवंबर को धेनका एवं 26 नवंबर को सारसी में शिविर आयोजित होगा। गुलाना तहसील के राजस्व निरीक्षक वृत्त गुलाना में 8 अक्टूबर को ग्राम पलसावद, 15 अक्टूबर को मंगलाज, 22 अक्टूबर को गुलाना, 29 अक्टूबर को सलसलाई, 5 नवंबर को मखावद, 12 नवंबर को सिमरोल, 19 नवंबर को घुंसी, 26 नवंबर को दास्ताखेड़ी में कैम्प आयोजित होगा। शुजालपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक वृत्त अकोदया में 8 अक्टूबर को, 15 अक्टूबर को मितेरा, 22 अक्टूबर को दुग्धा, 29 अक्टूबर को रिछोदा, 5 नवंबर को पटलावदा, 12 नवंबर को मंडलखां, 19 नवंबर को फूलेन, 26 नवंबर को अजनई में, शुजालपुर में 8 अक्टूबर को कमलिया, 15 अक्टूबर को किशोनी, 22 अक्टूबर को भूगौर, 29 अक्टूबर को भीलखेड़ी, 5 नवंबर को जेठड़ा, 12 नवंबर को जामनेर, 19 नवंबर को खेजडिय़ा, 26 नवंबर को पंचदेहरिया में, कालापीपल तहसील में 8 अक्टूबर को जाबडिय़ा भील, 15 अक्टूबर को भरदी, 22 अक्टूबर को कालापीपल गांव, 29 अक्टूबर को भीलखेड़ा, 5 नवंबर को नांदनी, 12 नवंबर को खोकराकलां, 19 नवंबर को बेहरावल, 26 नवंबर को मंडला मैना में, राजस्व निरीक्षक वृत्त अरन्याकलां में 8 अक्टूबर को, 15 अक्टूबर को पोचानेर, 22 अक्टूबर को कोठड़ी, 29 अक्टूबर को फरड़, 5 नवंबर को तिलावद मैना, 12 नवंबर को रोंसला, 19 नवंबर को बेरछादातार एवं 26 नवंबर को रनायल में कैम्प आयोजित होगा। साथ ही तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया एवं पोलायकलां के राजस्व निरीक्षक वृत्त अवंतिपुर बड़ोदिया, बिनाया, अरण्डिया, हड़लायकलां, पोलायकलां में 8 अक्टूबर को ग्राम अवंतिपुर बड़ोदिया, 15 अक्टूबर को बिनाया, 22 अक्टूबर को अरण्डिया, 29 अक्टूबर को पोलायखुर्द, 5 नवंबर को हड़लायकलां, 12 नवंबर को पोलायकलां, 19 नवंबर को पोलायखुर्द एवं 26 नवंबर को देवली, 8 अक्टूबर को सुंदरसी, 15 अक्टूबर को सेमली चाचा, 22 अक्टूबर को निपानिया इंदौर, 29 अक्टूबर को आसेर, 5 नवंबर को तलेनी, 12 नवंबर को सखेड़ी, 19 नवंबर को जोरापुर एवं 26 नवंबर को खामखेड़ा देवास में कैम्प आयोजित किया जाएगा।