दिव्य एडवांस ई.एन.टी. क्लिनिक मे वर्ल्ड हियरिंग डे

दिव्य एडवांस ई.एन.टी. क्लिनिक मे वर्ल्ड हियरिंग डे
भोपाल, तीन मार्च को विश्व श्रवण दिवस के रूप में मनाया जाता है | इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्लोगन दिया है "Hearing for Life don't let hearing loss limit you"(सुनना जीवन भर के लिए और बहरेपन से आपकी जिन्दगी रुके ना ).     अरेरा कॉलोनी स्थित दिव्य एडवांस ई.एन.टी. क्लिनिक में विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर फ्री हियरिंग चेकअप कैंप का आयोजन किया गया एवं अस्पताल में जिन जन्मजात मूक बधिर बच्चो का कांकलियर इम्प्लांट किया गया था उनका मिलन समारोह आयोजित किया गया | इन बच्चो ने पेंटिंग, गायन, एवं नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पुरूस्कार प्राप्त किया | प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं पुरूस्कार वितरित किये | इस अवसर उन्होंने कहा कि जन्मजात बधिरता के निवारण हेतु मध्य प्रदेश सरकार कटिबद्ध है एवं ऐसे बच्चो के उपचार के लिए शासन छः लाख पचास हजार रूपये की राशि देता है | स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा की दिव्य एडवांस ई.एन.टी. क्लिनिक के सर्जन डॉ. सत्य प्रकाश दुबे ने इस तरीके के ऑपरेशन से इन बच्चो को जो लाभ दिया वह सराहनीय है | डॉ दुबे प्रदेश एवं देश के ई.एन.टी. सर्जन को यह ऑपरेशन सिखाते भी है जो कि गर्व की बात है | दिव्य एडवांस ई.एन.टी. क्लिनिक के संचालक डॉ सत्य प्रकाश दुबे ने बातया कि विश्व में करीब छियालीस करोड़ लोग बहरेपन की समस्या से पीडित है जिसमे करीब तीन करोड़ पचास लाख बच्चे है | बच्चो में होने वाला साठ प्रतिशत बहरापन रोका जा सकता है | भारत देश में करीब छः करोड़ पचास लाख लोग बहरेपन से पीड़ित है | डॉ दुबे ने बताया कि बहरेपन के मुख्य कारण प्रसव के समय की समस्याए, प्रसव के दौरान होने वाले संक्रमण, कुछ दवाइया, बढता हुआ ध्वनि प्रदुषण एवं बढती हुई उम्र है | लेकिन इन सभी बहरेपन का उपचार उपलब्ध है जिसका लाभ मरीजो को विशेषज्ञों की राय से लेना चाहिए | बहरेपन से मानसिक कुंठा, अवसाद जैसी बीमारिया वृद्धो में देखी जाती है उन्हें हियरिंग एड अथवा कांकलियर इम्प्लांट का सहारा लेना चाहिए | युवाओं को तेज शोर से बचना चाहिए | कान बहने या जुकाम होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए | इस अवसर पर ऑडियोलोगिस्ट श्री धर्मेन्द्र झा एवं उनकी टीम उपस्थित रही |