Covid : मात्र 10 रुपए में आईआईए दे रहा कोविड मेडिकल किट

कानपुर। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोग मरीजों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं, ताकि देशभर में कोरोना संकट से लोग जूझ रहे लोगों को इस भयावह महामारी की विषम परिस्थितियों से बचाया जा सके। ऐसे में कोरोना आपदाकाल में लोगों की मदद के लिए आईआईए कानपुर कोरोना से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए आगे आया है। कारखानों में काम करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या को लाभ पहुंचाने के लिए आईआईए कानपुर ने सराहनीय पहल की शुरुआत की है, जिसमें मामूली कीमत में चिकित्सीय सुविधाओं के अलावा निशुल्क मेडिकल परामर्श सुविधा भी मिल रही है। कार्यक्रम के एक भाग में वह जरूरतमंद लोग जो कोरोना से संक्रमित हैं, उन्हें महज 10 रुपये में थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर और पल्स ऑक्सीमीटर दिया जा रहा है। दरअसल, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य का कहना है कि मंडलाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. दीपक यागनिक और डॉ. मनीषा गुप्ता से बात कर इसकी शुरुआत की है। इसमें डॉ. प्रदीप शाम 6 से 8, डॉ. दीपक दोपहर 12 से एक और डॉ. मनीषा शाम सात से आठ बजे तक फोन पर परामर्श देंगे। चिकित्सीय परामर्श लेने के लिए तीमारदार को संस्था के कार्यालय आकर समस्या बतानी होगी। उसे संबंधित चिकित्सक का मोबाइल नंबर दिया जाएगा, ताकि वह समस्या समझकर इलाज बता सकें। इसके बाद उद्यमी आपसी सहयोग से तैयार कराई होम आइसोलेशन की जरूरी दवाओं और संसाधनों की किट उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए मरीज के तीमारदारों को 10 रुपये और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। आइसोलेशन किट में पल्स ऑक्सीमीटर भी होगा, लेकिन उसकी कमी को देखते हुए जरूरत पूरी होने पर वह वापस ले लिए जाएंगे ताकि दूसरे मरीजों की मदद की जा सके। किट में ये
  • स्टीम इनहेलेशन के लिए बीटाडीन गार्गल।
  • तीन दिन के लिए आइवरमेक्टिन 12 एमजी, लिम्सी 500एमजी, फोमोसिड (40), टेलीकास्ट, जिंकोनिया।
  • पांच दिन के लिए डोलो 650 एमजी, डॉक्सी साइलिन 100 एमजी।
  • डिजिटल थर्मामीटर।
  • सैनिटाइजर।
  • आक्सीमीटर और एन-95 मास्क