कांग्रेस ने किया मीडिया से संवाद

कांग्रेस ने किया मीडिया से संवाद

कांग्रेस ने किया मीडिया से संवाद

जिला मुख्यालय में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग

जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर उठाये सवाल

congress-communicated-with-the-media Syed Javed Ali मण्डला - म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव के क्षेत्रीय कार्यालय सिटी कोतवाली के सामने मीडिया से संवाद कार्यक्रम रखा गया। इसमें म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा व वरिष्ट कांग्रेसी राजेन्द्र राजपूत संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि म.प्र. में बढ़ते कोरोना संकट के साथ-साथ मण्डला जिले में भी कोरोना महामारी पैर पसार रही है। हम मानते हैं कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिये सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। मुख्य रूप से इससे बचने के लिये जो मापदण्ड हैं उनका कड़ाई से पालन करने और कराने की आवश्यकता है। इस विषम परिस्थितियों में सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी तत्परता से कार्य करना होगा। कोरोना केयर सेन्टर से अनेक तरह की शिकायतें आ रही हैं चाहे वह साफ-सफाई की हो, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की हो। क्वारांटीन सेंटर में समुचित व्यवस्था नहीं है। कांग्रेस ने मांग की हैं कि जिला प्रशासन तत्परता से इस ओर ध्यान देकर निराकरण करें। पिछले महिनों में बढ़ी संख्या में कामगार मजदूर अन्य जिलों से मण्डला जिले में आये जिनके लिये रोजगार की समस्या है केन्द्र सरकार के द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही जा रही थी। परन्तु ग्रामीण स्तर पर उचित तोर पर रोजगार नहीं मिल पा रहा है और यही कारण है कि मजदूर पुनः पलायन को मजबूर हैं। जनपद स्तर पर भौगोलिक परिस्थितियां एवं जनसंख्या के आधार पर कार्य योजना बनाते हुए जिला प्रशासन के नियंत्रण में रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास हों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की समीति बनाकर कार्यों पर निगरानी रखी जाये। विगत 17-18 अगस्त को हुई अतिवृष्टि से किसानों के मक्का फसल व्यापक स्तर पर नष्ट हो गई। कांग्रेस की मांग है कि इनका सर्वे कराकर इन्हें मुआवजा दिया जाये। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ की सरकार ने इस योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपये किया था, जिसे पुनः कम किया जा रहा है। किसानों का खाद्य संकट के चलते व्यापक स्तर पर शौषण हो रहा है। 260 रूपये में मिलने वाली खाद्य बिचोलियों के माध्यम से 480 रूपये और 600 रूपये में मिल रही है। हमारा जिला प्रशासन से अनुरोध है कि किसानों की बुनियादी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का प्रयास करें। इस वैश्विक महामारी के चलते आमजनता की आर्थिक स्थिति ऐसे ही खराब है जिसमें भी म.प्र. सरकार को यह नहीं दिख रहा है। केवल दो से तीन माह बिजली में छूट देने के उपरांत अब प्रशासन द्वारा इतना बिल आम जनता के हांथों में थमाया जा रहा है जिसे लेकर लोग परेशान हैं और विद्युत बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। प्रशासन के द्वारा विद्युत बिल में दी जाने वाली छूट को समाप्त कर दिया गया है। पूर्व की सरकार के द्वारा 100 यूनिट के बिजली बिल में मात्र 100 रूपये का बिजली बिल भुगतान करना होता था। म.प्र. वैश्विक महामारी की स्थिति सामान्य नहीं हुई है लोग बेरोजगार हैं ऐसी स्थिति में छूट न देना कहां तक न्याय संगत है। पेट्रोल-डीजल की हो रही लगातार वृद्धि से आमजनता का इस पर सीधा असर पड़ रहा है और यही कारण है कि रोजमर्रा की आवश्यकताओं की वस्तुओं के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। मण्डला जिले में भू-स्वामीयों और कम्प्यूटरीकृत नक्शा खसरा ऑनलाईन प्राप्त करने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है उसके पीछे कारण है कि मण्डला जिले के राजस्व विभाग के द्वारा नक्शा-खसरा फीडिंग का काम सही ढंग से नहीं किया गया है। इस वजह से आमजनता को ऑनलाईन नक्शा-खसरा प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मण्डला जिले में रेत का अवैध उत्खनन अनेकों स्थान पर बेखोफ चल रहा है। रेत माफियाओं के द्वारा जिस तरह रात-रातभर रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिससे दुर्घटना के साथ-साथ शासन को राजस्व की व्यापक स्तर पर हानि हो रही है। मण्डला मुख्यालय जिले की जनता की सुविधा के लिए शीघ्र ही पासपोर्ट का कार्यालय खोला जाए। इस संवाद के माध्यम से हमारा आप सब लोगों से अनुरोध है कि जनसमस्याओं को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए निराकरण करने की दिशा में सहयोग प्रदान करें। मीडिया से संवाद कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकार गढ के अलावा कांग्रेस के म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार, बिछिया विधायक माननीय नारायण सिंह पट्टा, वरिष्ठ राजेन्द्र राजपूत, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिनव चैरसिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित शुक्ला, जिला महामंत्री धमेन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हमराज अख्तर, पार्षद दीपेश बाजपेयी, पार्षद शाका यादव, पार्षद राजा मरावी, अनु वाशल, जयेन्द्र चैधरी, अमित पाण्डे, सुभाष पाण्डे, जयप्रकाश दुबे, संदीप पटैल सहित अनेक कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।