सड़क पर लगे भाजपा के टेंट को किया जप्त

सड़क पर लगे भाजपा के टेंट को किया जप्त
rahul silakari सागर. विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई लगातार की जा रही है। रविवार को उपजिला निर्वाचन अधिकारी सिटी मजिस्टेट ने तिलकगंज में सड़क पर लगे भाजपा के टेंट को जप्त कर लिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को युवा मतदाता स मेलन टाउन हॉल का कार्यक्रम तिलकगंज क्षेत्र में था। कार्यक्रम स्थल के कुछ पहले मलैया मोटर्स के सामने सड़क और फुटपाथ पर एक भाजपा नेता द्वारा टेंट लगाया गया। जिसमें पार्टी के झंडे तो थे ही साथ ही कुछ गाडिय़ों से भी प्रचार हो रहा था। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्टेट राजेन्द्र सिंह मौके पर कोतवाली पुलिस सहित पहुंचे और बिना अनुमति के लगाये गये टेंट सामग्री को जप्त कर लिया गया। [caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"] bhavtarini[/caption] सिटी मजिस्टेट श्री सिंह ने बताया कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रविवार को ही गोपालगंज और मोतीनगर थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के रैली निकालने पर संबंधितों के विरूद्ध भी मोतीनगर व गोपालगंज थानों में प्रकरण पंजीबद्ध कराये गये है।