पीएम मोदी की अपील : ज्योतिष के अनुसार जानिए… 5 तारीख 9 बजे 9 मिनट का महत्व

पीएम मोदी की अपील : ज्योतिष के अनुसार जानिए… 5 तारीख 9 बजे 9 मिनट का महत्व

मोदी ने रविवार को 9 बजे 9 मिनट का समय ही क्यों चुना ?

भोपाल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार पिर  देश की जनता से एक और अपील की है। यह अपील भी कोरोना के खिलाफ एक संघर्ष ही है। मोदी ने इसे वैज्ञानिक और ज्योतिष के अनुसार लड़ने के लिए चुना है।यही कारण है कि मोदी ने रविवार 5 अप्रैल की रात 9 बजे का समय चुना है। यह समय ग्रहों के परिवर्तन का समय है।इसलिए मोदी ने देश की जनता से 9 मिनट तक अपने अपने घर के सामने खडे होकर दीपक जलाने की अपील की है। दरअसल दीपक जलाने से उनका अभिप्राय केवल प्रकाश से है जो आम आदमी में साहस का प्रतीक भी है।इससे नकारात्मकता और अंधेरे पर विजय पाने में काफी हद तक मदद मिलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी की इस अपील को लेकर जहाँ एक ओर लोग भारी समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी सुरु हो गया है। इस बीच यदि इन सारे तथ्यों को जोडकर देखा जाए तो ज्योतिषीय गणना के अनुसार इसका बडा महत्व देखाई देता है। मोदी की अपील के पीछे  ज्योतषीय कनेक्शन क्या कहता है,इसको लेकर जाने माने ज्योतिर्विद पंडित शरद द्विवेदी कहते हैं कि...
According to astrology, know ... the importance of 9 minutes on the 5th date
सवाल, मोदी ने 5 अप्रेल ही क्यों चुना ?
रविवार ही क्यों चुना ?
9 बजे का वक्त ही क्यों चुना ?
9 मिनट का समय ही क्यों चुना
जब पूरा लॉकडाउन ही है तो शनिवार, शुक्रवार या सोमवार कोई भी चुनते क्या फर्क पड़ता ?
जवाब,,,जिनको अंकशास्त्र की थोड़ी भी जानकारी होगी, उनको पता होगा कि 5 अंक बुध का होता है। यह बीमारी गले फेफड़े में ही ज्यादा फैलती है, मुख गले फेफड़े का कारक भी बुध ही होता है। बुध राजकुमार भी है।
रविवार सूर्य का होता है। सूर्य ठहरे राजा साहब। दीपक या प्रकाश भी सूर्य का ही प्रतीक है
9 अंक होता है मंगल। सेनापति रात या अंधकार होता है शनि का।
अब रविवार 5 अप्रैल को, जोकि पूर्णिमा के नजदीक है, मतलब चन्द्र यानी रानी भी मजबूत। सभी प्रकाश बंद करके, रात के 9 बजे, 9 मिनट तक टॉर्च दीपक फ़्लैश लाइट आदि से प्रकाश करना है।
चौघड़िया अमृत रहेगी, होरा भी उस वक्त सूर्य का होगा। शनि के काल में सूर्य को जगाने के प्रयास के तौर पर देखा जा सकता है. 9-9 करके सूर्य के साथ मंगल को भी जागृत करने का प्रयासहै।
मतलब शनि राहु रूपी अंधकार (महामारी) को उसी के शासनकाल में बुध सूर्य चन्द्र और मंगल मिलकर हराने का संकल्प लेंगे।ऐसे में मौजूदा समय में कोरोना को हराने में कॉफी मदद मिलेगी।