केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने किया 4 मैकेनिकल ट्रक माउण्टेड रोड स्वीपर मशीनों का लोकार्पण
जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) संजय शर्मा ने गुरूवार को अलवर जिले के बुध विहार फायर स्टेशन पर स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत 220.67 लाख रूपये की लागत कीमत के 4 मैकेनिकल ट्रक माउण्टेड रोड स्वीपर मशीनों का हरी झण्डी दिखाकर लोकार्पण किया।
केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। उन्होंने कहा कि अलवर शहर को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में 4 मैकेनिकल ट्रक माउण्टेड रोड स्वीपर मशीनों से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि व्यापक जन जागरूकता एवं बिहेवियर चेंज के माध्यम से हम अलवर को स्वच्छता में देश के टॉप 10 शहरों में स्थान दिला सकते हैं।
वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री यादव की कुशल मॉनिटरिंग व उनके मार्गदर्शन का परिणाम है कि अलवर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में 54वां एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में सुधार हेतु 4 मैकेनिकल ट्रक माउण्टेड रोड स्वीपर मशीनों शहर के मार्गों की बेहतर साफ-सफाई होगी एवं 125 ऑटो टिपर के माध्यम से घर-घर जाकर कचरे का संग्रहण कर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री यादव के निर्देशन में अलवर को स्वच्छ, साफ-सुथरा बनाने के लिए के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
इस दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण चौबे, नगर निगम आयुक्त सोहन सिंह नरूका, अग्निशमन अधिकारी अमित मीणा, संजय नरूका, जीतू सैनी, जितेन्द्र राठौड, पं. जलेसिंह, सीताराम चौधरी, महेश निहालवानी, दौलतराम हजरती, राजेश तिवारी, सागर यादव, नवीन यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन मौजूद रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

