केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अलवर जिले के कॉमर्स कॉलेज में सिंथैटिक बास्केटबॉल कोर्ट का किया शिलान्यास

केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अलवर जिले के कॉमर्स कॉलेज में सिंथैटिक बास्केटबॉल कोर्ट का किया शिलान्यास

केंद्रीय वन मंत्री यादव वन राज्यमंत्री ने महाविद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख रूपये प्रदान करने की कि घोषणा

जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरूवार को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में महाविद्यालय एवं राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित सिंथैटिक बास्केटबॉल कोर्ट का शिलान्यास किया। उन्होंने पक्षीगृह में चुग्गा डालकर चुग्गा गृह का शुभारम्भ किया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण शैक्षणिक विकास ही उनका भविष्य निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि कॉमर्स कॉलेज के सुनियोजित उन्नयन एवं विकास हेतु कार्य योजना तैयार करें, इसमें हर तरह से सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की एकेडमिक गतिविधियां इस प्रकार आयोजित करावे, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मल्टीपल कोर्सेज का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए राष्ट्रीय स्तर की सेमिनारों का आयोजन कराया जाए ताकि विद्यार्थियों को एकेडमिक एक्सपोजर मिल सके। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बनने वाले सिंथैटिक बास्केटबॉल कोर्ट से खिलाडियों की सुविधाओं में इजाफा होगा, जिससे खिलाड़ी अपने सपने साकार कर सकेंगे। उन्होंने महाविद्यालय के विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों को साधुवाद दिया। 

वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय वन मंत्राी भूपेन्द्र यादव ने अलवर संसदीय क्षेत्रा के युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अलवर सांसद खेल उत्सव एवं ई-लाइब्रेरी के माध्यम से निरन्तर काम कर रहे हैं। ग्रामीण एवं शहरी अंचल के बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक विकास हेतु जिले में 108 ई-लाइब्रेरी शुरू की है तथा अलवर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद खेल उत्सव को प्रारम्भ कर युवाओं को मंच प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्राी भूपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महाविद्यालय में विधायक निधि से एक कक्षा कक्ष का निर्माण कराने हेतु 15 लाख रूपये की राशि प्रदान करने तथा आने वाले बजटों में प्रतिवर्ष एक-एक कक्षा कक्ष निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय के विकास हेतु अवगत कराई गई सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षाविद् दिनेश शर्मा ने किया। 

इस दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण चौबे, कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यभान यादव, कला महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक आर्य, संजय नरूका, जीतू सैनी, जितेन्द्र राठौड, पं. जलेसिंह, सीताराम चौधरी, महेश निहालवानी, डॉ. अंजलि अग्रवाल, दुर्गा सिंह, दौलतराम हजरती, राजेश तिवारी, सागर यादव, नवीन यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति, भामाशाह एवं बडी संख्या में विद्यार्थी व आमजन मौजूद रहे।