सड़क एवं भवन निर्माण में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं, प्रदेशभर में चलेगा सघन निरीक्षण अभियान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

सड़क एवं भवन निर्माण में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं, प्रदेशभर में चलेगा सघन निरीक्षण अभियान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

सर्किलों के सौन्दर्यकरण में स्वच्छता, सुंदरता एवं आधुनिक सुविधाओं का हो संगम

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र जयपुर शहर के अहम हिस्सों में से एक है तथा यह शहर के विस्तार का केंद्र भी बन रहा है। इसलिए पूरे शहर के लिए सुगम यातायात प्रबंधन की दिशा में सांगानेर क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना के साथ सुविधाएं विकसित की जाएं ताकि यह स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक मॉडल के रूप में उभर सकें।

शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सांगानेर क्षेत्र केे सर्किल निर्माण एवं सौन्दर्यकरण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाएं एवं इन कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

थीम आधारित होंगे सौन्दर्यकरण के कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्दे मातरम् रोड़ पर स्थित सर्किलों के सौन्दर्यकरण के कार्य स्वतंत्रता, संविधान एवं विकसित भारत की थीम के आधार पर किए जाएं ताकि इससे आमजन में जागरूकता एवं गर्व की भावना विकसित हो सके। उन्होंने न्यू सांगानेर रोड़ सहित अन्य मार्गों के चौराहों पर भी सौन्दर्यकरण तथा पौधारोपण के कार्य करवाने के निर्देश दिए। 

गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

शर्मा ने  कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में भवन एवं सड़क निर्माण मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन निरीक्षण अभियान संचालित करने जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत निर्माण से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए निरीक्षण समितियों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, वित्त विभाग एवं जयपुर विकास प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।