खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज व नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने जीते अपने अंतिम लीग मैच

खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज व नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने जीते अपने अंतिम लीग मैच

खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज व नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने जीते अपने अंतिम लीग मैच 

21 सितम्बर को खेले जायेगे फुटबॉल लीग के सेमीफइनल मुकाबले

मंडला - स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में खेली जा रही स्वामी विवेकानंद जिला स्तरीय ओपन फुटबॉल लीग में शनिवार को लीग राउंड के अंतिम मुकाबले खेले गए। पहला मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज और देवेंद्र स्पोर्ट्स एकेडमी मंडला के बीच खेला गया। इस मैच में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज ने देवेंद्र स्पोर्ट्स एकेडमी मंडला को 3 / 1 से शिकस्त दी। इस मैच में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज की तरफ से अंकुश मरावी, आशुतोष कछवाहा व रोहिर नंदा ने 1 - 1 गोल किया। देवेंद्र स्पोर्ट्स एकेडमी मंडला की तरफ से एक मात्र गोल संतू ने किया। इस मैच में रेफरी शिवम मिश्रा और असिस्टेंट रेफरी अर्पित मिश्रा व संदीप धुर्वे थे। 

शनिवार का दूसरा मैच नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला और फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला के बीच खेला गया। इस मैच में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला ने फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला को 6 / 0 हरा दिया। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला की ओर से विक्रम सिंह ने 3, प्रकाश नंदा, प्रथम चौकसे व अर्पित मिश्रा ने 1 - 1 गोल किया। इस मैच में रेफरी पंकज उसराठे और असिस्टेंट रेफरी अमन कुरैशी व आशुतोष शुक्ला थे। 
आयोजक अभिषेक यादव ने बताया कि मैदान की स्थिति को देखते हुए 2 दिन बाद 21 सितम्बर को सेमीफइनल मुकाबले होंगे। पहला सेमीफइनल खेल एवं युवा कल्याण विभाग बॉयज और पुलिस लाइन बॉयज के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा। दूसरा सेमीफइनल नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब और सिद्ध बाबा स्पोर्ट्स क्लब बड़ी खैरी के बीच शाम 4 बजे से होगा। 

ये रहे उपस्थित -
इस दौरान रामकृष्ण सेवाश्रम देवदरा के स्वामी सारदात्मानंद, जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, राजेंद्र कुमार सिंगौर उर्फ पंचू, सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। 

इनका है उल्लेखनीय योगदान - 
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में पंकज उसराठे, अभिषेक यादव, प्रकाश नंदा, शिवम् मिश्रा, जुनैद कुरैशी, अर्पित मिश्रा, स्वप्निल श्रीवास्तव, अमित कुमरे, मुज्बी हसन आदि का उल्लेखनीय योगदान है।