भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मण्डप बना लाख से बनी चूड़ियों के विपणन और विक्रय का बड़ा मंच
जयपुर। नई दिल्ली में चल रहे 14 दिवसीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में लगे राजस्थान मण्डप में लाख के उत्पाद विशेषकर चूड़ियां महिलाओं को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
मण्डप में लाख उत्पाद शिल्पी श्रीमती समीना और अब्दुल शाहिद ने बताया कि भारतीय संस्कृति में लाख को बहुत ही शुभ माना जाता है, महिलाओं के लिए यह सुहाग का प्रतीक है। शादी तथा तीज त्यौहारों व खुशी के अन्य अवसरों पर लाख की चूड़ियों तथा अन्य वस्तुओं का आदान— प्रदान किया जाता है।
एक अन्य स्टॉल पर लाख के उत्पाद बेच रहे वसीर अहमद ने बताया कि मेले में लाख की चूड़ियां, सजावटी व दैनिक उपयोग की वस्तुएं, अगरबत्ती स्टैण्ड, हाथी घोड़ा, ऊंट, चाबी के छल्ले, फोटो फ्रेम, शीशा, ज्वैलरी बॉक्स, टेबल डायरी आदि की भी अच्छी खरीददारी हो रही है।
यह व्यापार मेला राज्य के लाख हस्तशिल्पियों को बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। इससे महिला उद्यमिता व स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
bhavtarini.com@gmail.com

