शुगर रोगियों के लिए फायदेमंद है आलू, जानिए कैसे खाएं
नई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
आमतौर पर माना जाता है कि जिन लोगों को शुगर की बीमारी है उनके लिए आलू खाना नुकसानदायक होता है। क्योंकि आलू में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होता है और अधिक सेवन से शुगर लेवल तेजी से बढ सकता है। वहीं आलू को वजन बढाने वाला माना जाता है। लेकिन यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब आलू को उबालकर या सब्जी के रूप में छिलका उतारकर खाया जाता है।
इसे भी देखें, क्लिक करें...
अजब घोटाला: धरती पर नहीं बना डैम और निर्माण पर खर्च कर दिए 244 करोड़
भूना आलू लाभकारी
हाल ही में हुई एक रिसर्च के अनुसार आलू को भूनकर खाने से ब्लड में शुगर लेवल को नियंत्रित रखने और वजन घटाने में सहायक हो सकता है। आलू के फ्राई करके या उबालकर खाने की तुलना में भूनकर या पकाकर आलू का सेवन करना अधिक स्वस्थ विकल्प साबित हो सकता है। अध्ययन में पके हुए आलू के सेवन को लेकर क्या कुछ सामने आया है।
खाने का तरीका बदलें, तो आलू लाभकारी
नेवादा विश्वविद्यालय, लास वेगास (यूएनएलवी) के सहायक प्रोफेसर नेदा अखावन के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन ने आम धारणा को चुनौती दी, कि आलू सेहत के लिए अनहेल्दी होते हैं। प्रोफेसर का कहना है कि आप आलू का सेवन अगर आप सही तरीके से आलू को पकाकर खाते हैं, तो आलू उपयोगी होने के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत लाभकारी हो जाता है।
इसे भी देखें, क्लिक करें...
...जब 1500 साल पुराने मंदिर सहित पूरे हिंदू गांव को वक्फ बोर्ड ने घोषित कर दिया वक्फ संपत्ति
भूना आलू खाने से कम हुआ शुगर का लेवल
अध्ययन में जिन प्रतिभागियों ने अपने आहार में रोज बेक किए हुए आलू का सेवन किया था, उनके फास्टिंग ब्लड शुगर के स्तर में कमी देखने को मिली। साथ ही, बॉडी स्ट्रक्चर में सुधार हुआ। पके हुए आलू का सेवन करने से कमर की चौड़ाई कम करने में भी मदद मिली। साथ ही, हार्ट रेट भी सामान्य रही।
खेती किसानी और ग्रामीण विकास की खबरों के लिए देखिए, क्लिक करें...
jagatgaon.com
आलू का छिलका है गुणों की खान
अध्ययन के अनुसार आलू का छिलका बहुत ही पफायदेमंद है। छिलके में रेजिस्टेंस स्टार्च पाया जाता है, जो ब्लड ग्लूकोज और लिपिड प्रोफाइल को सामान्य रखने के साथ-साथ पेट भरे होने की भावना को बढ़ाता है। इस तरह व्यक्ति कम खाता है और उसका वजन भी कंट्रोल रहता है।
आलू में केले से भी अधिक पोटेशियम होता है। यह हृदय रोगों के खतरे को कम करने में सहायक है। यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करता है और दिल की बीमारियों से रक्षा करता है। यह अनहेल्दी खाने की क्रेविंग को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।