मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला जापान का प्रतिनिधिमण्डल, राज्य में अतिरिक्त निवेश के लिए की चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला जापान का प्रतिनिधिमण्डल, राज्य में अतिरिक्त निवेश के लिए की चर्चा
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर जापान से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। शर्मा से प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के तहत राज्य में अतिरिक्त निवेश के लिए चर्चा की। मुख्यमंत्री ने सदस्यों को प्रदेश में निवेश के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, साथ ही आगामी समिट के लिए आमंत्रित भी किया।
 
प्रतिनिधिमण्डल में जापानी कम्पनी नीडैक (एनआईडीईसी) के अध्यक्ष हिरोशी कोबे, प्रबंध निदेशक कैजी ओशिमा, सलाहकार माशाहिरो मियूरा शामिल रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट