कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर देई और मांझीपुर का निरीक्षण किया

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर देई और मांझीपुर का निरीक्षण किया
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर देई और मांझीपुर का निरीक्षण किया

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर देई और मांझीपुर का निरीक्षण किया

जन आरोग्यम शिविर में 752 हितग्राहियों को लाभ मिला

मंडला (19 अक्टूबर 2024) - कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शनिवार को विकासखंड बिछिया के ग्राम पंचायत देई और मांझीपुर में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और आयुष विभाग के द्वारा समन्वय बनाकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में पहुंचे प्रत्येक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करते हुए निःशुल्क दवाईयाँ वितरण करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर 752 व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड सिकलसेल की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच तथा बच्चों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत में प्रति सप्ताह ग्रामीणों की मांग के अनुसार सुनवाई करने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर हो सके। आयोजित सुनवाई में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और पटवारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम के सभी नागरिक इस शिविर का लाभ उठा सकें। उन्होंने शिविर में पहुंचे नागरिकों को उनकी पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने शिविर में पहुंचे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं खून की मात्रा की जाँच करने को कहा। जिससे गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर रहे और उनका सुरक्षित संस्थागत प्रसव हो सके। उन्होंने आयोजित जन आरोग्यम शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नागरिकों से चर्चा करते हुए शिविर में होने वाली जांच के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अधिक से अधिक नागरिक आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जांच का लाभ जरूर उठाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, तहसीलदार बिछिया श्री दिनेश वरकड़े, जनपद पंचायत बिछिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके मंडावी सहित जिला, जनपद एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट