ऑस्ट्रेलिया में मिलिट्री ऑपरेशन या एक्सरसाइज के दौरान सैनिकों के शराब पीने पर पाबंदी

ऑस्ट्रेलिया में मिलिट्री ऑपरेशन या एक्सरसाइज के दौरान सैनिकों के शराब पीने पर पाबंदी

केनबरा, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने मिलिट्री ऑपरेशन या एक्सरसाइज के दौरान सैनिकों के शराब पीन पर रोक लगा दी है। यह फैसला 2020 में हुई 23 घटनाओं की जांच के बाद लिया गया। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई मिलिट्री यूनिट अफगानिस्तान में तैनात थी। आरोप है कि इस यूनिट के सैनिकों ने सिर्फ प्रैक्टिस के लिए 39 आम अफगान नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को वल्र्ड स्टेज पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस मिनिस्ट्री ने वॉर क्राइम्स के तहत जांच की थी। रिपोर्ट के मुताबिक- दो तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। पहली- ओवरसीज डिप्लॉयमेंट यानी विदेशी जमीन पर तैनाती के दौरान शराब पीने पर पूरी तरह रोक रहेगी। दूसरी- देश या विदेश में मिलिट्री ऑपरेशन्स या एक्सरसाइज के दौरान कोई सैनिक नशे में नहीं मिलना चाहिए। अफसरों को यह अधिकार दिया गया है कि वो सैनिकों का मेडिकल कराएं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट