कोरोना संकट: दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

कोरोना संकट: दिल्ली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस महामारी का तांडव एक बार फिर शुरू हो गया है। लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों ने कई सख्त कदम उठाए हैं। राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 महामारी का विस्फोट देखने को मिला है जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े फैसले लिए हैं। शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों को बंद किए जाने की जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली वालों को दी है। 

उन्होंने लिखा, 'कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।' आपको बता दें कि महामारी के प्रभाव को देखते हुए बीते गुरुवार छात्रों के अभिभावकों ने भी सीएम केजरीवाल से अपील की थी कि तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद किया जाए। दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री दिल्ली, उपराज्यपाल दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा मंत्री समेत सीबीएसई चेयरपर्सन को पत्र लिखा था।
 

बता दें कि, इससे पहले दिए गए आदेश के मुताबिक, अकादमिक सत्र 2020-21 के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बीते 5 फरवरी से अपने अभिभावकों की मंजूरी लेकर परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क व इंटर्नल असेसमेंट संबंधी कार्यों के लिए स्कूल आने की छूट दी गई थी। स्कूल में आने वाले सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया था।

कोरोना संक्रमण के 7,437 मामले सामने आए

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 7,437 मामले सामने आए थे, जो इस साल का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण दर भी पिछले दिन की 6.1 प्रतिशत से बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इस वर्ष पहली बार एक दिन में 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। पिछले दो दिन 5,000 से अधिक नए मामले आए थे।

दिल्ली में अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले 11 नवंबर को आए थे, जब 8,593 मामले आए थे, जबकि शहर में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें 19 नवंबर को हुई थीं, जिस दिन 131 मरीजों की मौत हो गई थी। बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 52,696 आरटी-पीसीआर जांच और 39,074 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 91,770 जांच की गई थी। गुरुवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,98,005 हो गए। अब तक 6.63 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीमारी के कारण 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 19,455 से बढ़कर 23,181 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि होम आइलोसेशन में रखे गए लोगों की संख्या बुधवार के 10,048 से बढ़कर 11,367 हो गई, जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या एक दिन पहले के 3,708 से बढ़कर 4,226 हो गई।