वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार

वन्य प्राणी और अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले गिरफ्तार

 भोपाल

वन विभाग की राज्य एवं क्षेत्रीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन अवैध व्यापार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने पोहरी -शिवपुरी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति के पास से वन्यप्राणी पेंगोलिन के 2.7 किलोग्राम शल्क बरामद हुये। प्रकरण में विधि अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया है।

वन विभाग ने उक्त कार्रवाई में विजयपुर जिला श्योपुर निवासी शेर सिंह और राजस्थान के धौलपुर निवासी वकील मोंगिया को 29 जून को सागर की विशेष न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। वन विभाग की एस.टी.एफ. अब तक वन्य प्राणियों और उनके अवयवों का अवैध व्यापार करने वाले 164 आरोपियों को देश के 12 राज्यों से गिरफ्तार कर चुकी है।